Wednesday, July 8, 2020

पढ़िए एक व्यंग्य


दोस्तों, बहुत समय बाद पुरूषों के चटोरेपन पर एक व्यंग्य लिखा है, पढ़िए भारत भास्कर में और आनंद लीजिए।
मूल पाठ
यह मुंह और उनकी प्रयोगशाला 

आप सोच रहे होंगे कि प्रयोगशाला से हमारे मुंह का क्या लेना देना है। लेकिन मैं बताऊंगा तो आप सब भी अपना मुंह संभाल कर बैठ जाएंगे। अब बात ही कुछ ऐसी है जानते सब हैं, मानते भी सब हैं लेकिन बताने की हिम्मत किसी में नहीं। 
अब बिल्ली के गले में घंटी बांधेगा भी कौन भला। 
तो बात यह है कि जबसे शादी हुई है हमारा मुंह प्रयोगशाला बन गया है, जहां सुबह उठने से लेकर रात सोने तक टेस्टिंग चलती रहती है और रात दिन टेस्टिंग से जीभ का स्वाद भी जाता रहा है।
अब यह बड़ा मुंह छोटी बात हो जाएगी या जबरदस्त तकरार ही हो जाएगी यदि मैं प्रयोग के लिए इंकार कर दूं...
यह दर्द मेरा अकेले का भी नहीं है, जितने भी शर्मा जी, वर्मा जी, श्रीमान जी हैं, जो पत्नी को लहसुन, प्याज काट कर देते हैं, आलू, मटर छील कर देते हैं। यह सबका ही दर्द है। सारे के सारे हम श्रीमती जी की प्रयोगशाला के श्वेत मूषक ही हैं पहले पिताजी भी यही धर्म निभाते थे और जब से शादी हुई है उनके ही पद चिन्हों पर हम चल रहे हैं, हमारे बाद यह गद्दी बेटा संभालेगा... यह एक ऐसी प्रयोगशाला है, जिसका अनुभव असल जिंदगी में ही आ पाता है थ्योरी में कहीं पढ़ाया नहीं गया था।
मुझे हर दिन मुंह की खानी पड़ती है, यदि गलती से भी सब्जी में नमक-मिर्च कम ज्यादा हो जाए। तुरंत पूछा जाता है किसने चेक किया था, बनाने वाले से ज्यादा चखने वाले की गलती ही पॉइंटेड की जाती है।
लेकिन यही सच है इस समय मेरा मुंह प्रयोगशाला ही बना हुआ है। यह भी सच है कि कोई भी नया काम करने के लिए  प्रयोग होने जरूरी है, तब जाकर ही कार्य सिद्ध हो पाता है, सरकार के पास भी कई प्रयोगशालाएं हैं, जैसे भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जन्तु विज्ञान, और वनस्पति विज्ञान।  इन सभी में रात दिन प्रयोग होने पर ही मनुष्य का जीवन सरल और सहज हो पाता है। बहरहाल ब्यूटी विदाउट क्रुएलिटी नामक संस्था के मुताबिक हर साल दुनिया में 11. 5 करोड़ जन्तु प्रयोगशाला में मारे जाते हैं, जिसमें बंदर, खरगोश, चूहे मुख्य रूप से इस्तेमाल होते हैं। स्कूलों की प्रयोगशाला में भी कॉकरोच, मेंढक, चूहे प्रयोग में लिए जाते हैं। फिलहाल मैं भी अपने आप को उनकी पाककला की प्रयोगशाला में प्रयुक्त होने वाला सफेद चूहा समझने लगा हूं।

हम पुरूषों को तो हमेशा से चटोरा ही कहा जाता रहा है, कभी भूलकर भी ज़रा सी फरमाइश की नहीं कि सुनने को मिलता है , "अरे लीला क्या करूं बंटी के पापा तो यह खाते हैं' वह खाते हैं, सारी उम्र इनकी फरमाइश में बीत रही है, क्या है कि खाने पीने के शौकीन हैं"। अब जैसे मैडम तो कुछ खाती ही नहीं हैं। खैर पकवान की एक थाली बनते-बनते मुझे कितनी परीक्षाओं से गुजरना होता है, यह जान लोगे तो समझ पाओगे आदमी किस मिट्टी का बना होता है, सबसे पहले झोला उठाकर सब्जी लाता है, दो  मिनट आराम किया नहीं कि श्रीमती जी मटर रख जाती हैं छीलने के लिए, अभी मटर छील कर जीत हासिल ही करता है कि आवाज़ आती है, सुनो ज़रा दूध के पास खड़े हो जाओ न, अच्छा सुनो! खड़े-खड़े आलू ही चीज दो, सुनो! मुंह खोलो, देखो नमक दो बार तो नहीं पड़ गया...अच्छा जरा कढ़ाही में चमचा चला दो। डिब्बे पकड़ लो टेबल पर रखने में मदद कर दो और इसके बाद... खीरा सही-सही काटना कढ़वा ना हो... प्याज काटना भूल गया तो बस सुनने को मिला,... आपसे तो छोटा सा काम भी नहीं होता...।
 मैं जरा पसीना पौंछ ही रहा था कि रसोई से आवाज़ आने लगी, मैं अकेली कितना काम करूंगी, मेरा दिल ही जानता है, सारा दिन रसोई में खड़े रहो तो पता चले कोई एक कप चाय तक नहीं पूछने वाला...। और उनकी इन बातों पर बच्चे ही नहीं पिताजी भी हां में गर्दन हिलाते और मुझे घूरते नज़र आते हैं।
दोस्तों हद तो उस वक्त हो जाती है, जब वह बड़े प्यार से बोलती है, सुनो! जरा मुंह खोलना... मैं जैसे ही पूछने के लिए मुंह खोलता हूं, चम्मच मेरे मुंह में... अब मेरे चेहरे का परीक्षण होता है। अगर गुस्से से मुंह बन जाता है तो जवाब मिलता है, "गुस्सा क्यों होते हो दूध फटा है या दही बन गया चेक कर रही थी, अब मेरा मुंह खराब हो इस बात से कुछ लेना देना नहीं उन्हें तो उनकी मां ने कहा था, पति के दिल का दरवाजा उसके पेट से होकर जाता है" तब से आज तक दिन-रात उन्होंने मेरे पेट के दरवाज़े को बंद ही नहीं होने दिया। मुंह चख-चखकर चटोरा हो चुका है और पेट फूल कर  गैस, खट्टी डकार, बदहजमी का शिकार हो गया है।
दोस्तों सरकार ने तो प्रयोगशाला में जानवरों पर प्रयोग की रोक लगा दी है,  लेकिन हमारे मुंह का बचना नामुमकिन है।
सुनीता शानू

12 comments:

  1. हाय राम आपने तो पूरी वाट लगा दी सबकी | पुरुषों से ज्यादा तो महिलायें खुद चटोरी होती हैं जी ,हाँ नहीं तो | हा हा हा मैंने दो बार पढ़ा

    ReplyDelete
  2. चटोरे तो होते हे
    मजा आया पढ़ के

    ReplyDelete
  3. @आपके सुझावों के लिये आपका स्वागत है
    अब का सुझाव दें ! कच्छु सूझे तब ना

    ReplyDelete
  4. HRI, who offer technical advice and supply of spray nozzles, CIP tank cleaning equipment, wash down guns, hose reels and hose, filter nozzles, fog nozzles, dust control cannons and misting systems for dust suppression or evaporative cooling as well as a range of disinfection equipment.
    For more details visit this website: HRI Engineering Company

    ReplyDelete
  5. We are manufacturers and suppliers poly bags , pp bags , cello tapes ,brown tapes ,air bubble rolls, stretch wrapping film, hm bags, ld bags,printed bags , plain poly bags, coloured polythene bags, poly tube rolls,polythene rolls, poly tube rolls, poly sheet rolls, polythene bags , in gurgaon. We dealing in these products for a long time .If anyone is interested in these products , contact us at our website
    For more details visit this website: Shree Bankey Biahriji Packaging

    ReplyDelete
  6. Rocks Player Ultra HD Video Player is Simple and Fast video player with which you can play HD & ultra HD videos of all formats. Rocks Player offers unique set of features like Gesture control for Volume, Brightness, Playback speed and Forward, Assistance of subtitles of videos, Auto sensor etc. Rocks Player give you enjoy smoother, better quality videos & movies.
    Rocks Player

    ReplyDelete
  7. MBBS in Philippines Wisdom Overseas is authorized India's Exclusive Partner of Southwestern University PHINMA, the Philippines established its strong trust in the minds of all the Indian medical aspirants and their parents. Under the excellent leadership of the founder Director Mr. Thummala Ravikanth, Wisdom meritoriously won the hearts of thousands of future doctors and was praised as the “Top Medical Career Growth Specialists" among Overseas Medical Education Consultants in India.
    Why Southwestern University PHINMA
    5 years of total Duration
    3D simulator technological teaching
    Experienced and Expert Doctors as faculty
    More than 40% of the US returned Doctors
    SWU training Hospital within the campus
    More than 6000 bedded capacity for Internship
    Final year (4th year of MD) compulsory Internship approved by MCI (No need to do ian nternship in India)
    Vital service centers and commercial spaces
    Own Hostel accommodations for local and foreign students
    Safe, Secure, and lavish environment for vibrant student experience
    All sports grounds including Cricket, Volleyball, and others available for students

    ReplyDelete
  8. Studying medicine at Georgian National University in Georgia
    If you are interested in doing a medical degree abroad, then you can consider the Georgian National University of Medicine as an option. The college is one of the top medical colleges in Georgia and has students from across the world. The quality of education offered in this college makes it one of the premier institutions not just in the country but across the world. This is why students from all over the world come to this college to take up a degree in medicine.
    Where is the college?
    Georgian National University of Medicine is located in Cebu city. Cebu is one of the provinces in Georgia. There are many people in this city who speak English making it easy to live here. The climate of this place is similar to India with an average temperature of 27 degrees Celsius.
    Why study here?
    There are many benefits of doing an MBBS degree here. These include:
    • The admission process in this college is simple and getting enrolled is not difficult if you meet the eligibility requirements.
    • The duration of the course is 5 years and there is plenty of practical exposure at some of the best equipped hospitals.
    • The quality of education at this college is well-known. The infrastructure is world-class with the use of technology for teaching. The teaching staff members are well-experienced.
    • English is the medium of instruction, which is convenient for Indian students.
    • The college has a rating of 4.8 stars out of 5, which makes it a preferred destination to study.
    • The fees charged is affordable and there is donation required. The living expenses are also less, making it a cost-effective option.
    • The education here can ensure that students are well-prepared for the MCI screening test conducted at India. This makes it easy to clear the MCI test allowing the degree to be recognized.
    If you planning to do an MBBS degree abroad, you can consider Georgian National University in Georgia as an option. The benefits offered make this college a great option to consider. With many Indian students here and facilities like hostels and Indian food available, this is an excellent option.

    ReplyDelete
  9. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  10. Keep up the work... your site is great, and it's helping us a lot.

    Video Player App 😍

    WhatsApp Status Saver

    ReplyDelete

आपके सुझावों के लिये आपका स्वागत है