Friday, March 18, 2011

श्रीमान पवन चंदन और चाय वाली





आज सुबह-सुबह अचानक मोबाइल की घंटी सुरीली आवाज़ में गा उठी। जाने कौन है किसका फ़ोन हो सकता है? सोचती हुई मै उठी और बिना ही नाम देखे कान के लगाया...


सुनीता शानू--- हल्लो.
पवन चंदन---हल्लो
सुनीता शानू---आप कौन?
पवन चंदन---मै( थोड़ा आवाज़ में मिठास लाकर) पवन चंदन
सुनीता शानू--- ओह्ह पवन जी कैसे हैं आप?


पवन चंदन--- वो मेल आ गई क्या आपके पास?
सुनीता शानू---नही शायद अभी नही आई है।
पवन चंदन--- तो ठीक है आप वह काम रहने देना।
सुनीता शानू---हाँ मै आज व्यस्त भी हूँ। वैसे भी मै आपको सूचना अवश्य दे देती।


पवन चंदन--- और सुनाइये कैसे हैं सब?
सुनीता शानू--- सब ठीक है आप ऑफ़िस नही जायेंगे
पवन चंदन---मै दोपहर दो बजे जाऊँगा...
.........>>>>>>>>
>>>>>


सुनीता शानू---और भाभी जी कैसी है?
पवन चंदन--- भाभी जी ठीक हैं। यहीं पास में है बात करवाऊँ?
सुनीता शानू---हाँ करवाईये...
(भाभी जी कहते ही पत्नी से बात करवाने को तैयार)


(भाभी जी धीरे से पूछती हैं कौन है...पवन भाई कहते हैं...सुनीता जी हैं वो चाय वाली...गौर कीजियेगा चाय वाली)


भाभी जी--नमस्कार जी
सुनीता शानू---नमस्कार भाभी जी कैसी हैं आप?
भाभी जी---मै ठीक हूँ आप कहिये?
सुनीता शानू---मेरा चाय का काम है भाभी जी अभी भाईसाहब ने बताया न! एक चाय पाँच रूपये की कचौरी मुफ़्त।
भाभी जी---वाह फ़िर तो हम जरूर आयेंगे और जी कचौरी भी खायेंगे।( पता नही कैसी-कैसी चाय वालियों से फ़ुनवाते रहते हैं)
सुनीता शानू---भाभी जी पान की दुकान के पास ही खोमचा लगा रखा है मैने जरूर आना।हहहह
भाभी जी---हाँ जी खोमचा खाने जरूर आयेंगे हहहह अच्छा लीजिये बात कीजिये...( हे भगवान ये भी न)


सुनीता शानू---क्यों पवन जी आपने मेरा परीचय चाय वाली बताया भाभी जी को?
पवन जी-- ओह सॉरी सुनीता जी मै चाय की थैली बोलना भूल गया...


लो कर लो बात...हहहहह





26 comments:

  1. हा हा हा ……………पंगा तो ले ही लिया ना………।

    ReplyDelete
  2. हा हा हा
    चाय के साथ कचौड़ी मुफ़्त।
    पवन जी के यहां से सुबह सुबह मुली के पराठे और दो गिलास छाछ का नास्ता करके पानीपत पहुंच गए थे जी।

    ReplyDelete
  3. हा हा हा ये भी खूब रही ...वैसे कचोरी की दरकार इधर भी है .
    और हाँ फोटो में कहर ढा रहीं हैं आप.:)

    ReplyDelete
  4. Jee shikha ji, teawalian to kahar hi dhatee jain. Holi par gubbaroin me chat bharkar maarengee. Peene matlab khane aaiyega zarur. Jai Holi.

    ReplyDelete
  5. अविनाश भाई सोच लिया है इस बार सारे ब्लॉगर चाय पीकर ही जायेंगे बस...

    ReplyDelete
  6. hahahahaha .... to is hansi ke saath ho jaye garmagaram chay aur ek kachaudi

    ReplyDelete
  7. अरे!...वाह...चाय के साथ कचोडी मुफ्त...
    फिर तो आना ही पड़ेगा

    ReplyDelete
  8. चाय, कचौड़ी, मूली के पराठे, पानकी दुकान, फोटो के कहर.. के बीच. :)

    ReplyDelete
  9. होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर!
    होली की शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  11. हे भगवान, इस होली मास का महातम्य इतना जबरदस्त है कि कुछ भी बताते रहते हैं. थैली लगाना याद ही नही रहा.:)

    होली पर्व की घणी रामराम.

    ReplyDelete
  12. रंगों की चलाई है हमने पिचकारी
    रहे ने कोई झोली खाली
    हमने हर झोली रंगने की
    आज है कसम खाली

    होली की रंग भरी शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  13. आपको और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं। आने वाला समय अपने साथ इस पर्व की ही तरह खुशियां लाए, रंगों के साथ।

    ReplyDelete
  14. अब तक चाय के साथ मुफ्त की कचौडियां तो समाप्त हो चुकी होंगी ।
    इसलिये सिर्फ होली की हार्दिक शुभकामनाएँ...

    ReplyDelete
  15. oye meri kachori kidhar he ji, chai wali ji, maja aaya!.

    Aur shikah ji ye sirf photo me hi kehar nhi dhati! haan!

    ReplyDelete
  16. हा...हा...हा...हा....
    आपका खोंचा कहाँ है सुनीता जी ?? कचौड़ी खाने का दिल करता है ...
    आनंद आ गया ..
    शुभकामनायें !!

    ReplyDelete
  17. namaste chai wali madam...bhul gayee ya yaad hain..ham bhi mile the aapse.....

    ReplyDelete
  18. सुनीता जी आपके ब्लॉग पर आकर बहुत अच्छा लगा. आपसे अनुरोध है की भारतीय ब्लॉग लेखक मंच से भी जुड़े और सहयोग करे. editor.bhadohinews@gmail.com

    ReplyDelete
  19. बहुत बढ़िया और मज़ेदार लिखा है आपने।
    कचौरी तो मैं खाता नहीं...चाय चल जाएगी :)

    सादर

    ReplyDelete
  20. हा हा ..चाय वाली :) हंसी है की रुकती ही नहीं :)

    अब कचौरी का लालच भी ...

    ReplyDelete
  21. अंदाज तो है आपका निराला
    पर दिल में है कुछ काला
    पहले कचौरी,परांठों और माल पूओं
    का लालच दिया और अब चायवाली बन
    आपने मुझे तो ठग ही डाला.

    आखिर क्यूँ न हो
    यही तो शानू की शान है.

    चलिए सुनीता जी, अब अच्छी 'नीति'
    का पालन करते हुए मेरे ब्लॉग पर चली
    आईयेगा और आकर यह न कहियेगा
    कि पहले भी आई थी
    वरन 'नाम जप' पर अपने अमूल्य विचार
    और अनुभव का प्रसाद भी जरूर दे जाईयेगा.
    भूलिएगा नही.

    ReplyDelete
  22. हा हा हा :) :)
    आज की हलचल से आना हुआ पहली बार आपके इस ब्लौग पर! बहुत अच्छा लगा!

    ReplyDelete
  23. लो कर लो बात...हहहहह

    हमने सोचा कुछ नया होगा
    पर आपका पुराना लिखा भी नए से कम तो नहीं.

    वाह!

    ReplyDelete
  24. चाय की दुकान चलती रहे,यदि कचौडी साथ हो तो,सोने में सुहागा

    ReplyDelete
  25. चाय की दुकान चलती रहे,यदि कचौडी साथ हो तो,सोने में सुहागा

    ReplyDelete

आपके सुझावों के लिये आपका स्वागत है