Friday, September 3, 2010

नरक में डिस्काउंट ऑफर(अमर उजाला में प्रकाशित)

नरक में डिस्काउंट ऑफर


सेल की दुकान देखते-देखते एक आदमी नरक के दरवाजे तक चला आया। जैसे ही यमराज पर उसकी नजर पड़ी, वह घबराकर चिल्लाया, हे महाराज! अभी तो मेरा टाइम ही नहीं आया। न मैं बीमार हुआ, न सीने में दर्द उठा, फिर आपने मुझे इतनी जल्दी क्यों बुलाया? यमराज थोड़ा मुसकराकर बोला, बालक, यह तो सेल का कमाल है। हमने तुझे यहां नहीं बुलाया। तू तो खुद-ब-खुद चला आया। धरती पर हमने नाइंटीन पर्सेंट ऑफ का जो बोर्ड लगाया है, तू उसे देखते-देखते यहां तक चला आया।



वह आदमी गिड़गिड़ाते हुए बोला, पर हुजूर, नरक तो यातनागृह है। यहां कैसा ऑफर? किस बात का डिस्काउंट? यहां तो वे लोग आते हैं, जो धरती पर पाप कमाते हैं। यमराज झल्लाकर बोला-मिस्टर मानव, हमें क्या मूर्ख समझ रखा है? खुद धरती पर तू दिन-रात नए-नए चमत्कार कर रहा है। फल, सब्जियां ही नहीं, तूने परखनली शिशु का भी निर्माण किया है। कहीं किसी रोज अमरत्व का टीका भी बना डाला, तो कोई मरेगा ही नहीं। धीरे-धीरे हमारे सारे कार्य तू ही कर लेगा, तो हमें कौन पूछेगा? इसलिए हमने नरक में धरती से भी अधिक सुख-सुविधाएं मुहैया कराने का प्लान बनाया है।



आदमी यह सब सुनकर चकराया, महाराज, अपने ऑफर के बारे में विस्तार से बताइए, ताकि मैं कुछ फैसला ले सकूं। यमराज ने तुरंत एक पेंपलेट निकाला और कहा- धरती पर यह बंटवा देना। जो पहले नरक में आएगा, स्पेशल डिस्काउंट पाएगा। आदमी खुश होकर बोला- महाराज, सुना है, नरक में चोर-उचक्के ही आते हैं। मैं तो शरीफ आदमी हूं। क्या आपने शरीफों के लिए भी अलग से कुछ व्यवस्था की है?



यमराज गुस्साते हुए बोला, धरती पर जिन चोर, उचक्कों और अपराधियों को मुंह काला कर गधे पर बिठाकर शहर भर में घुमाना चाहिए था, उनको तुमने मीडिया में सुर्खियां बना दिया। आज वे टीवी पर किस्मत आजमा रहे हैं और सेलिब्रिटी कहला रहे हैं। धरती पर जब ऐसे लोगों को सम्मान मिलेगा, तो बताओ नरक में कौन आना चाहेगा? हमारी प्रतिष्ठा का सवाल है भैया। हमने भी सोच-समझकर यह ऑफर दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग नरक में आएं और नरक को भी धरती जैसा पाएं। बूढ़े हों या जवान, एक के साथ एक फ्री आ सकते हैं, रूम विद एयरकंडिशन पा सकते हैं। धरती की जेलों जैसा ही रहेगा नरक का वातावरण। मोबाइल-इंटरनेट सभी सुविधाएं हैं यहां। तुम पहले व्यक्ति हो। यदि धरती से और लोगों को भी लाओगे, तो स्पेशल डिस्काउंट के साथ-साथ उच्च पद पाओगे।

आदमी खुशी से झूम उठा। फटाफट फार्म भरके स्पेशल डिस्काउंट पा गया और पूरे परिवार सहित सीधे नरक में आ गया।



सुनीता शानू

36 comments:

  1. गज़ब का व्यंग्य्………………आज के हालात पर बिल्कुल सटीक्…………………शायद धरती से ज्यादा महफ़ूज़ स्थान का इंतज़ाम अब शायद यमराज को ही करना पडेगा।

    ReplyDelete
  2. हा हा हा बहुत बढिया
    यमराज भी मल्टीलेवल मार्केटिंग पर उतर आए है।

    ReplyDelete
  3. its a fanatastic one, based on today's scenario.

    ReplyDelete
  4. रूम विद एयरकंडिशन वाह.... नरक में भी ऐसी व्‍यवस्‍था, अब तो हर कोई जाना चाहेगा नरक.

    धन्‍यवाद सुनीता जी बढि़या व्‍यंग्‍य किया है व्‍यवस्‍था पर.

    ReplyDelete
  5. हमारे लिये वहां बुकिंग की व्यवस्था करवाई जाये.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  6. हा हा हा ...क्या मस्त व्यंग लिखा है ..मजा आ गया सुनीता जी !

    ReplyDelete
  7. आपकी खूबसूरत पोस्ट को ४-९-१० के चर्चा मंच पर सहेजा है.. आके देखेंगे क्या?

    ReplyDelete
  8. रोचक!
    बहुत अच्छी प्रस्तुति।

    हिन्दी, भाषा के रूप में एक सामाजिक संस्था है, संस्कृति के रूप में सामाजिक प्रतीक और साहित्य के रूप में एक जातीय परंपरा है।

    स्‍वच्‍छंदतावाद और काव्‍य प्रयोजन , राजभाषा हिन्दी पर, पधारें

    ReplyDelete
  9. हा हा हा ...बेहतरीन सुनीता जी !

    ReplyDelete
  10. हा हा हा ...नरक में डिस्काउंट ...बढ़िया है ...

    ReplyDelete
  11. वाह वाह वाह
    कितनी बार कहूं
    उतनी बार ही कम रहेगा 'वाह'
    लगता है कलम की धार अपने पूरे यौवन पर है।

    ReplyDelete
  12. वंदना जी,ललित शर्मा जी, कृश,राज भाटिया जी, संजीव तिवारी जी,रामपुरिया जी,शिखा जी,दीपक जी, समीर भाई,पी सी गोदियाल जी, संगीता जी,मनोज जी,सोनल जी,पवन चंदन जी, एवं राष्ट्रभाषा हिंदी आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। अच्छा लगा आप सभी ने व्यंग्य को सराहा, अपना सहयोग बनाये रखना।
    नमस्कार
    सुनीता शानू

    ReplyDelete
  13. नरक में डिस्काउंट ऑफर
    वाह सुनिता बढिया व्यंग है

    नरक में धरती से भी अधिक सुख-सुविधाएं मुहैया

    कराने का प्लान वाह वाह..धरती की जेलो कि पोल खुल गई बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  14. malum sabko h ki 1 din waha h jaana fir b sochtey h A.C. na padey lagwana.
    so beutiful comments on the system.
    i like this.

    ReplyDelete
  15. बहुत बढ़िया और सटीक व्यंग ! पढ़ कर आनंद आ गया !

    ReplyDelete
  16. आदमी खुशी से झूम उठा। फटाफट फार्म भरके स्पेशल डिस्काउंट पा गया और पूरे परिवार सहित सीधे नरक में आ गया। ये तो कविता हो गयी सुनीता जी. बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  17. आनंद की प्राप्ति हुई. आभार.

    ReplyDelete
  18. कमाल का व्यंग । यमराज भी डिसकाउंट देने लगे हा हा हा ।

    ReplyDelete
  19. Narak aur Dharti ka tulnatmak adhhyan
    steek vyang,

    hasye me vyang karara he
    wo samajh gaye, jis taraf
    aapka ishara he....

    ReplyDelete
  20. हिन्दी दिवस पर आपको बहुत-बहुत बधाई।

    http://sudhirraghav.blogspot.com/

    ReplyDelete
  21. हा हा हा लाजवाब व्यंग। अरे हमारा भी फार्म भर दो ना? बधाई\

    ReplyDelete
  22. .
    अपने आप में अनोखी...शानदार और जानदार प्रस्तुति।
    आभार।
    .

    ReplyDelete
  23. अच्छी प्रस्तुति।
    यहाँ भी पधारें :-
    अकेला कलम...

    ReplyDelete
  24. नुकीला... धारदार......चुभन मगर कुछ गुदगुदी लिए भी करारा व्यंग ..इस धार को बनाये रखिये ...

    ReplyDelete
  25. बढ़िया व्यंग्य है

    ReplyDelete
  26. सही है। यह धरा क्या हो सकती थी और क्या हो गई है। फिर भी,अपन अभी हंड्रेड परसेंट भुगतान कर इधर ही बने रहना चाहते हैं।

    ReplyDelete
  27. बहुत सुंदर प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  28. आज से आपके ब्लाग पर अपना नाम भी लिख दिया है, भविष्य में पढने की सुविधा रहेगी ! शुभकामनायें !

    ReplyDelete

आपके सुझावों के लिये आपका स्वागत है